जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा) - नगर में आगामी 30 दिसंबर को शास्त्रीय संगीत का एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जगदलपुर के...
- Advertisement -
जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा) - नगर में आगामी 30 दिसंबर को शास्त्रीय संगीत का एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जगदलपुर के कलाकारों और संगीतप्रेमियों की संस्था "स्वरागिनी" द्वारा आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में देश के नामी शास्त्रीय गायक और वादक कलाकार हिस्सा लेंगे।संगीत के बनारस घराने के विख्यात शास्त्रीय गायक प्रवीण मिश्र और सितार वादक आनंद कुमार मिश्र के साथ मथुरा के अंकित पारिख का पखावज वादन इस महफ़िल के मुख्य आकर्षण होंगे।
इनके अलावा बस्तर के प्रतिभाशाली शास्त्रीय गायक और वादक भी अपने हुनर का प्रदर्शन इस महफ़िल में करने जा रहे हैं।स्थानीय कलाकारों में जहां डॉ. ज्योति लागू और राजकुमार डोंगरे शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे वहीं मनीष मिश्र,भोजराज आचार्य और मास्टर देवेश्वर साहा तबले पर संगत करते नज़र आएंगे।
यह आयोजन आगामी शनिवार 30 दिसंबर को जगदलपुर के लालबाग स्थित शौर्य भवन (पुलिस प्रशिक्षण केंद्र) में शाम 6 बजे आरम्भ होगा। मंच संचालन ऋतु त्रिवेदी और अभय सामदेकर द्वारा किया जाएगा।
No comments