जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - बस्तर जिले के तोकापाल तहसील के तहसील मुख्यालय के धान खरीदी फड़ के द्वारा किसानों से धान की खरीदी समर्थन मूल्य ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - बस्तर जिले के तोकापाल तहसील के तहसील मुख्यालय के धान खरीदी फड़ के द्वारा किसानों से धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है।
जिसमे की प्रत्येक वारदाने पर एक से डेढ़ किलो अतरिक्त धान ले कर खुली लूट की जा रही है। जब हमारे संवादाता को यह जानकारी लगी तब हमारे संवादाता ने तोकापाल धान खरीदी केंद्र में जा कर इस बात की तस्दीक की कि किसानों से खुले आम धान खरीदी प्रभारी द्वारा लूट की जा रही है जिस पर की हमारे संवादाता ने तुरंत तोकापाल एसडीएम को सूचित किया तथा तब तोकापाल एसडीएम सुभ्रध प्रधान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने आंखो के सामने धान से भरे वारदानो को दुबारा से तोलवा कर सूचना की तस्दीक की एवं धान खरीदी प्रभारी को सो कॉल नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर अपना स्पष्टी करण देते हुए अपना पक्ष रखने को कहा एवं वहा उपस्थित किसानों को समझाइश दी की तोल को बराबर देखे एवं गड़बड़ी होने पर तत्काल मुझे सूचित करे ।
No comments