Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान-बैकडेट में किए जा रहे साइन को लेकर बोले रमन सिंह

यह भी पढ़ें -

रायपुर :- प्रशासनिक क्षेत्र से जानकारी आ रही है वह चिंताजनक है,3 तारीख के डेट में कुछ वित्तीय विषय को लेकर कुछ अन्य विषय को लेकर बैक डेट पर ...

रायपुर :- प्रशासनिक क्षेत्र से जानकारी आ रही है वह चिंताजनक है,3 तारीख के डेट में कुछ वित्तीय विषय को लेकर कुछ अन्य विषय को लेकर बैक डेट पर साइन कराई जा रही हैं,


काफी सारी फाइलें 3 तारीख के बाद साइन बैक डेट पर की गई है,मैं समझता हूं कि यह सरासर गलत है और उचित नहीं है, 


जो भी मुख्यमंत्री बनेगा छत्तीसगढ़ में उसकी विवेचना तो करेगा,


मगर मुझे लगता है कि यह ऐसा समय है जब तक सरकार का गठन ना हो जाए कोई नए निर्णय नहीं लिए जा सकते,


कोई नए आदेश जारी नहीं हो सकते,


वह अधिकारी जो आज भी पुराने जितने भी किए हुए काम है उसको सही साबित करने में लगे हुए हैं,


उनको मैं स्पष्ट चेतावनी दे रहा हूं कि ऐसी गड़बड़ी करना अब तो बंद करो अब तो सरकार बदल गई है,


कम से कम छत्तीसगढ़ के हित में काम करना पड़ेगा, 


मुख्यमंत्री पद को लेकर डॉ. रमन सिंह का बयान-

मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है,

पार्टी का जो निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा, 


 प्रोटेम स्पीकर को लेकर रमन सिंह का बयान कहा-


जो सबसे ज्यादा विधानसभा में जीत के आया होता है वह प्रोटेम स्पीकर बनता है,


उस क्रम में यदि देखा जाए तो मुझे लगता है सबसे पहला नाम बृजमोहन अग्रवाल का आता है,


आठवीं बार जीत कर आए हैं बृजमोहन जी का नाम सबसे ऊपर है.


कांग्रेस की हार और भविष्य को लेकर बोले रमन सिंह कहा


कांग्रेस को अनुमान लगाने में चूके हुई है,

कांग्रेस ने जिस प्रकार 5 साल सरकार चलाया है उनकी जिस प्रकार से सरकार रही है वह सरकार को जाना ही था,


जनता ने पूरे छत्तीसगढ़ में यह सरकार के खिलाफ वोटो के द्वारा अपना आक्रोश प्रकट किया है,


उनके कार्य प्रकृति पर आक्रोश प्रकट किया है,

उनके तानाशाही इनके घमंड के प्रति विरोध प्रकट किया है,


पूरी तरीके से कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से नकार दिया है.


मुख्यमंत्री चेहरे कब तक फाइनल हो जाएंगे के सवाल पर बोले रमन सिंह,


पार्लियामेंट का सत्र चल रहा है,

सारे वरिष्ठ लोग की व्यस्तता भी है,


दो-तीन दिन के अंदर पर्यवेक्षक आ जाएंगे और निर्णय हो जाएगा, 


महादेव एप और भ्रष्टाचार को लेकर रमन सिंह का बयान -

महादेव एप पर इतने सारे मामले जांच किए हैं पूरे प्रमाण सहित प्रस्तुत किया है,


मुझे लगता है कि सरकार बदल गई है तो सरकार बदलने के बाद प्रक्रिया में तेजी आएगी,


महादेव एप या भ्रष्टाचार के दूसरे मामले हैं उसमें रफ्तार आएगी तेजी आएगी,


सरकार का भी इस पूरे मामले में जितने भी तेजी के साथ निराकरण हो सके करने का प्रयास करेंगे.

No comments