जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) : तहसील कार्यालय लोहंडीगुड़ा में स्टाम्प निर्धारित दर से अधिक में विक्रय करने का मामला सामने आया है। जब हमारे सं...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) : तहसील कार्यालय लोहंडीगुड़ा में स्टाम्प निर्धारित दर से अधिक में विक्रय करने का मामला सामने आया है। जब हमारे संवाददाता ने आए हुए ग्रामीणों से जानकारी ली, तो ग्रामीणों ने बताया कि स्टाम्प शुल्क के नाम पर यहां के कर्मचारी खुले आम ग्रामीणों को लूट रहे हैं।
हमारे संवादाता ने जमीनी हकीकत जानने के लिए लोहंडीगुड़ा तहसील कार्यालय परिसर में संचालित स्टाम्प वेंडर द्वारा 10 रुपए का स्टाम्प 30 रुपए में और 50 रुपए का स्टाम्प 80 रुपए में विक्रय किए जाने की भी पुष्टि की। इस विषय में जब हमारे संवादाता ने ग्रामीणों से बात की तब ग्रामीणों ने बताया की स्टाम्प निर्धारित शुल्क से अधिक में तो बेचा जा रहा है, साथ ही नोटरी के द्वारा सत्यापन करने के एवज में भी हजारों रुपए लिए जा रहे हैं जो की निर्धारित शुल्क से अत्यधिक ज्यादा है।
इस समस्या पर हमारे संवादाता द्वारा लोहंडीगुड़ा तहसीलदार अखिलेश ध्रुव से चर्चा की गई। उन्होंने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
No comments