◆ एन सी नहर का टेंडर हुआ निरस्त धीमी गति से हो रहा था कार्य एक साल में एक किलोमीटर तक सड़क निर्माण नही हुआ। जगदलपुर(कृष्णा मंडल)-: दंतेवाड़ा ...
◆एन सी नहर का टेंडर हुआ निरस्त धीमी गति से हो रहा था कार्य एक साल में एक किलोमीटर तक सड़क निर्माण नही हुआ।
जगदलपुर(कृष्णा मंडल)-: दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से लेकर बैलाडीला तक कि 30 से 35 किलोमीटर दूर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे छोटी बड़ी पुलिया लगभग 72 पुलिया का निर्माण होना है।जो एन सी नहर को टेंडर दिया गया था,लेकिन ठेकेदार धीमी गति और लापरवाही के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे ध्यान में रखते हुए पी डव्लू डी द्वारा बड़ी कारवाई की गई है जिसे एन सी नहर से दंतेवाड़ा से बचेली तक कि सड़क निर्माण की टेंडर को निरस्त किया गया है।
आम जनता का कहना है कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय तक कार्य नही किया गया है जिसे उनके टेंडर को निरस्त होना चाहिए था ठेकेदार पुलिया निर्माण के द्वारा वाईपास सड़क की चौड़ाई और लंबाई कम होने से सड़क हादसे होना और आऐ दिन सड़क जाम होना लगे रहता है उस के बाद उन बाईपास सड़को में पानी का छिड़काव और बाईपास सड़क की मरमत ना होना इन कारणों से आज एन सी नहर का सड़क टेंडर निरस्त किया गया है।
दंतेवाड़ा से कृष्णा मंडल की रिपोर्ट
No comments