◆वीर सावरकर वार्ड में गाली गलौच व मारपीट कर, चाकू से चोट पहुंचाया ◆आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज ◆24 घंटे के भीतर आरोपी पुल...
◆वीर सावरकर वार्ड में गाली गलौच व मारपीट कर, चाकू से चोट पहुंचाया
◆आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज
◆24 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
◆जप्त संपत्ति- एक चाकु।
*नाम आरोपी-*
अर्जुन दत्ता उर्फ चांद निवासी वीर सावंरकर वार्ड क्र. 5 पथरागुडा जगदलपुर जिला-बस्तर (छ.ग.)
जगदलपुर - पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में वीर सांवरकर वार्ड में चाकू लेकर मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 24.01.2024 को प्रार्थी घासीराम जेना नि. वीर सावंरकर वार्ड पथरागुडा में अुर्जन दत्ता हाथ में लोहे का चाकू लेकर मुझे बेवजह माॅ बहन की अष्लील गाली गुप्ता कर जान से मारने की धमकी देते हुये धक्का मुक्की कर हाथ थप्पड से मारपीट करने लगा वहाॅ से भाग कर घर आया तब मेरा पीछा करते घर के गेट पास चाकू लेकर आ गया और मारपीट करने लगा तब मुझे बीच बचाव करने आये मेरी पत्नि,पुत्र को चाकू से चोटे आई है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
*अनुसंधानः-*
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान आरोपी अुर्जन दत्ता नि0 जगदलपुर को टीम द्वारा पता तलाश कर पकड़ा गया। आरोपी अर्जुन दत्ता उर्फ चांद ने पुछताछ पर बताया कि दिनांक 24.01.2024 के शाम को घासीराम को गाली गलौच, धक्का मुक्की कर मारपीट किया और बीच बचाव करने आये घासीराम के पत्नि और बेटे को हाथ मे रखे चाकू से चोट पहुंचाना स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने पर आरोपी अर्जुन दत्ता से लोहे का चाकु को बरामद कर, गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
*महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-*
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उपनिरीक्षक - लोकेश्वर नाग
प्रआर.- अनंत बघेल
आर. - युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, नकुल नुरूटी
No comments