◆ आरोपियों के द्वारा अपने आधिपत्य के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने बस का इंतजार करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई ...
◆आरोपियों के द्वारा अपने आधिपत्य के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने बस का इंतजार करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई
◆आरोपियों के कब्जे से 15.522 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 1,55,220/-, एक नग मोबाइल एवं नगदी रकम ₹300/- को बरामद कर जप्त किया गया।
◼️नाम आरोपी-
1. डमरू धर खोरा पिता घांसी खोरा जाती कमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम गाजुल मामानी वार्ड जोडाम थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी उड़ीसा
2. नित्या गोलोरे पिता स्वर्गीय मानोगोलोररे जाति कोन उम्र 20 साल निवासी ग्राम गाजुल मामानी वार्ड जोडाम थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी उड़ीसा
बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्तर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
जगदलपुर :- ज्ञात हो कि दिनांक 28.01.24 को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति अपने आधिपत्य के तीन बैगों में मादक पदार्थ गांजा रखकर धनपूंजी आरटीओ नाका के पास नेशनल हाईवे 63 में बस का इंतजार करने की सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी डमरू धर खोरा पिता घांसी खोरा जाती कमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम गाजुल मामानी वार्ड जोडाम थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी उड़ीसा 2.नित्या गोलोरे पिता स्वर्गीय मानोगोलोररे जाति कोन उम्र 20 साल निवासी ग्राम गाजुल मामानी वार्डजोडाम थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी उड़ीसा को पकड़े। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 15.522 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,55,220/- रुपया, एक नग मोबाइल एवं नगदी रकम 300/- रुपया बरामद हुआ। उक्त समान को जप्त कर आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 02 नफर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर दोनो आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।
¶ महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक - शिवानंद सिंह,
सहायक उप निरीक्षक सुदर्शन दुबे, प्र.आ. खेदुराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक बसंत टोप्पो प्रधान आरक्षक विकास सिंह आरक्षक चंद्र कुमार कंवर आरक्षक यशवंत ध्रुव डीएसएफ आरक्षक भास्कर भारद्वाज
No comments