Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा...

जगदलपुर : कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े ने बुुधवार को उत्तर बस्तर कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम लखनपुरी, कानापोड़ तथा जैसा...

जगदलपुर : कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े ने बुुधवार को उत्तर बस्तर कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम लखनपुरी, कानापोड़ तथा जैसाकर्रा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। 



इस दौरान उन्होंने संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से मतदाता जनसंख्या अनुपात (इपिक रेश्यो), कुल मतदाताओं की संख्या, महिला एवं पुरूष मतदान प्रतिशत एवं अन्य आवश्यक जानकारी ली। कमिश्नर श्याम धावड़े ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, मतदाता सूची में त्रुटि सुधार एवं हटाने संबंधी कार्यों की भी जानकारी ली और निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर चारामा एसडीएम राकेश गोलछा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments