Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने सादगीपूर्ण मनाई सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

जगदलपुर : आज शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी जगदलपुर द्वारा संभाग मुख्यालय राजीव भवन में शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के निर्देश पर कांग्रे...

जगदलपुर : आज शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी जगदलपुर द्वारा संभाग मुख्यालय राजीव भवन में शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया।



वक्ताओं ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी थे। मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देश को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने आजाद ¨हद फौज की स्थापना की और देशवासियों से'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'का नारा देकर देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं, उनके सिद्धांतों को अपनाकर देश को सु²ढ़ व उन्नतिशील बनाया जा सकता है।



इस दौरान पार्षद कमलेश पाठक,जावेद खान, रंजीत सिंह बख्शी,महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी,असीम सुता,अनुराग महतो, अल्ताफ़ उल्ला खान, विक्रांत सिंह,उपेंद्र बांधे,अभिषेक डेविड,अंकित सिंह, नीलम कश्यप,एम ज्योति राव,विमल बिसाई, गीता नाग,लोकेश नन्दा,राजू सोढ़ी, अरुण गुप्ता, गुरमेल सिंह, लोकेश चौधरी, अनफ़ाज़ खान,राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे..

No comments