Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मोटर सायकल चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर विक्रय करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

◆नाबालिक सहित चार आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार  ◆मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का हैं ◆आरोपियों से चोरी की गई मोटर सायकल  किमती 25,...

◆नाबालिक सहित चार आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार 


◆मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का हैं


◆आरोपियों से चोरी की गई मोटर सायकल  किमती 25,000/- रूपये को किया गया जप्त 


◆आरोपियों पर भा. द. वि. की धारा 379,411,467,468,34 के अंतर्गत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी  

1. कमलू हरिजन पिता दयानिधि 36 वर्ष निवासी भीमगुडा जिला नवरंगपुर


2. नीलमणि नाग पिता मोहपात्र उम्र 23 वर्ष निवासी दाबूगांव जिला नवरंगपुर

 

3. मनोज जानी पिता रामचंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी दाबूगांव जिला नवरंगपुर 

                        

जगदलपुर - पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चोरी के नाबालिक सहित 04 आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 


          ज्ञात हो कि प्रार्थी अमित तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके नाम से पंजीकृत मोटर सायकल क्रमांक C. G. 17 K N 0522 को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया हैं, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता साजी दौरान प्रकरण के संदेहियो से पूछताछ किया गया, उपरोक्त आरोपियों द्वारा मोटर सायकल चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोटर सायकल को विक्रय करना बताने से मेमोरंडम कथन लेकर उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय में पेश किया गया


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी 

उ. पु. अ. - विशाल गर्ग

निरीक्षक - कविता धुर्वे 

उ. नि. - प्रमोद ठाकुर 

प्र आर.- उमेश चंदेल, पवन श्रीवास्तव, अनिल भारती 

आरक्षक - प्रकाश नायक, भूपेंद्र


No comments