जगदलपुर (कृष्णा मंडल) -: आत्मसमर्पित माओवादियों कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम कमेटी डब्बा एवं आमदई एरिया कमेटी के तोड़मा पंचायत में थे...
जगदलपुर (कृष्णा मंडल) -: आत्मसमर्पित माओवादियों कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम कमेटी डब्बा एवं आमदई एरिया कमेटी के तोड़मा पंचायत में थे सक्रिय।
आत्मसमर्पित डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 01 लाख रूपये ईनाम घोषित है।
आत्मसमर्पित तोड़मा पंचायत मिलिषिया सदस्य के पद पर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा 10 हजार रूपये ईनाम घोषित है।
आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड काटना एवं नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में थे शामिल।
आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी दन्तेवाड़ा एवं यूआईसी 195वी वाहिनी सीआरपीएफ का विषेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 169 ईनामी माओवादी सहित कुल 662 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके है।
दंतेवाड़ा से कृष्णा मंडल की रिपोर्
No comments