जगदलपुर (कृष्णा मंडल) - मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाताओं से दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी व एसडीएम जयंत नहाटा ने अपील की है। ...
- Advertisement -
जगदलपुर (कृष्णा मंडल)- मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाताओं से दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी व एसडीएम जयंत नहाटा ने अपील की है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे मतदाता जिनकी 1 जनवरी से 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गई हो या जिनकी आयु 1 अप्रैल से 18 वर्ष पूर्ण होने वाली हो या अन्य किसी कारण से उनका नाम मतदाता सूची में ना जुड़ पाया हो, वे अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं और अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 6 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसमें आप अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
दंतेवाड़ा से कृष्णा मंडल की रिपोर्ट
No comments