जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - आपको बता दें पिछले वर्षों की भाति इस वर्ष भी चित्रकोट जलप्रपात में हजारों की संख्या में 31-12- 2023 को भी देश...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - आपको बता दें पिछले वर्षों की भाति इस वर्ष भी चित्रकोट जलप्रपात में हजारों की संख्या में 31-12- 2023 को भी देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी आए और नए साल की खुशी मनाने काफी उत्साह से आए थे लेकिन लोग जब चित्रकोट पहुंचे तो लोगों को काफी निराशा मिली क्योंकि साल के अंत में लोग नए साल के सेलिब्रेशन के लिए आते हैं लेकिन प्रशासन के उदासीनता का खामियाजा सैलानियों को झेलना पड़ा क्योंकि पूरा जलप्रपात क्षेत्र रोशनी के अभाव में था यानी प्रकाश की व्यवस्था बिल्कुल ही नहीं के बराबर थी जिससे पर्यटक काफी निराश दिखे एवं व्यवस्था के बारे में हमें बताया आपको यह भी बता दे जो सैलानी आते हैं वे रात के 12:00 बजे के बाद नए साल को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं और लोग अपने हिसाब से पूजा पाठ कर या काटकर नए साल की खुशी मनाते हैं लेकिन इस बार चित्रकोट जल प्रपात छेत्र रात्रि 8:00 बजे के बाद से ही लगभग जन् सुन्य हो गया।
हमारी टीम ने इस संबंध लोगों से चर्चा की,,,,
No comments