जगदलपुर - दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चीतापुर में जिला स्तरीय क्रिकेट मैच संपन्न हुआ मुख्य रूप से मैच में उपस्थित रहे विश्व हिंदू परिषद के प...
जगदलपुर - दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चीतापुर में जिला स्तरीय क्रिकेट मैच संपन्न हुआ मुख्य रूप से मैच में उपस्थित रहे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी,
जिसमें 32 टीम ने भाग लिया था प्रथम विजेता ग्राम चीतापुर रहा और दितीय पुरुष्कार डिमरापाल रहा प्रथम पुरुष्कर 31000 हजार और ट्रॉफी दीतीय पुरुस्कार 15000 हजार और ट्राफी प्रथम पुरुस्कार विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष श्री लखिधर बघेल जी जिला मंत्री श्री हरि साहू जी के हाथों दिया गया, दितीय पुरस्कार दरभा जनपद पंचायत श्रीमती ए जानकी राव जी,चितापुर 1 सरपंच चेतु राम कश्यप,चितापुर 2 सरपंच बशीधर कश्यप,डीलमिली 2 सरपंच दुर्जन कश्यप के हाथो दिया गया,मंडल उपाध्यक्ष महादेव नाग,मंडल महामंत्रि देवी सिंग बेंजाम,जनपद सदस्य सामदेव नाग, पूर्व जनपद सदस्य मेघनाथ कश्यप, पीलाराम शेट्टी, हीरालाल नाग, लखमू नाग, तुलाराम कश्यप, समादेव कश्यप,एव पंच,पठेल,मांझी और छेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हरि साहू - जिला मंत्री
विश्व हिंदू परिषद जिला बस्तर
No comments