9 फरवरी 2024 / रायपुर - सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, ज...
9 फरवरी 2024 / रायपुर - सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के पच्चीसवे दिन यातायात की टीम रथ लेकर घड़ी चौक में आने जाने वाले वाहन चालको को यातायात नियमो की जानकारी देकर पाम्पलेट वितरण कर सिग्नल में स्टाप लाईन में खड़े होने, दो पाहिया वाहन में तीन सवारी नही चलने, बिना हेलमेट – सीट बेल्ट लगाये वाहन नही चलने, चौक-चौराहों में रूकने के दौरान लेफ्ट टर्न फी रखने, हारी लाईट जलने पर ही वाहन आगे बढ़ाने, रॉग्न साईड से वाहन नही चलने बताकर यातायात नियमों का स्वंय पालन करने के साथ ही दुसरो को भी यातायात नियमों का पालन कराने बताया गया।
वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन कराने व सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालको की चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान वाहन चालको को शराब सेवन कर वाहन नही चलाने की समझाईश दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में यातायात से सउनि. सुरेश नेताम,चन्द्रशेखर देवागन, प्रआर. उत्तम साहू, आर. गनपत डिडोलकर, संतोष दिनकर, गितेश्वर नेताम उपस्थित रहें।
No comments