Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रायपुर : आरोपी के दुकान से कुल 405 नग अंडर आर्मर कंपनी के नकली उत्पाद ट्रैक पैंट किया गया जप्त

रायपुर, 19  फरवरी 2024 | प्रार्थी दीपेश गुप्ता, सीनियर फील्ड ऑफिसर (आईपीआर), नेत्रिका कंपनी, बोरोली वेस्ट मुंबई ने नेत्रिका कंपनी के क्लाइं...

रायपुर, 19  फरवरी 2024 | प्रार्थी दीपेश गुप्ता, सीनियर फील्ड ऑफिसर (आईपीआर), नेत्रिका कंपनी, बोरोली वेस्ट मुंबई ने नेत्रिका कंपनी के क्लाइंट अंडर आर्मर कंपनी के नकली समान बिक्री करने वालों के विरूद्ध शिकायत देने हेतु अधिकृत है, ने दिनांक 17.08.2024 को थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत गणेशराम नगर  स्थित मिश्रा होजरी शॉप में अंडर आर्मर कंपनी के नकली उत्पाद ट्रैक पैंट की बिक्री किया जा रहा है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर निरी. योगेश कुमार कश्यप थाना प्रभारी गोलबाजार हमराह स्टाफ, गवाहान, प्रार्थी फील्ड ऑफिसर के टीम द्वारा उक्त दुकान पर जाकर रेड कार्यवाही कर अंडर आर्मर कंपनी के उत्पाद ट्रैक पैंट को चेक करने पर नकली होना पाया गया। जिस पर मिश्रा होजरी शॉप के संचालक मनोज मिश्रा के कब्जे से अंडर आर्मर कंपनी के नकली उत्पाद 405 नग ट्रैक पैंट के जुमला कीमती लगभग 60,750/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी मनोज मिश्रा के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 74/2024 धारा 63, 65 कॉपी राईट एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।  

नाम आरोपी- मनोज मिश्रा पिता जितेंद्र गुप्ता उम्र 31 साल पता आदर्श नगर गली न. 17, मोवा थाना पंडरी, रायपुर



No comments