Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

श्रीवेंकटेश्वर बालाजी मंदिर के वार्षिक उत्सव में उमड़ा जनसैलाब : निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

जगदलपुर :  शहर के धरमपुरा रोड स्थित श्रीवेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का 23वां वार्षिक उत्सव सोमवार से शुरू हो गया है। इसी बीच शाम को शहर में शानद...

जगदलपुर : शहर के धरमपुरा रोड स्थित श्रीवेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का 23वां वार्षिक उत्सव सोमवार से शुरू हो गया है। इसी बीच शाम को शहर में शानदार कलशयात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ ही कलशयात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलती रहीं। बालाजी मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस अपने आदि स्थल पर विसर्जित हुई। इसके बाद पूजा-विधान संपन्न हुए। वार्षिक उत्सव की शुरूआत अलसुबह से ही हो गई थीं, जहां विभिन्न पूजा-विधान संपन्न हुए। बाद में देर रात कोटनाल उत्सव के साथ पहले दिन के विधान संपन्न हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल हुई। शोभायात्रा में बच्चे सीता-श्रीराम, राधा-श्रीकृष्ण का रूप लेकर शामिल हुए। पूरा शहर भगवान बालाजी की भक्ति में डूबा नजर आया।



मंगलवार को भीष्म एकादशी पर सुबह भगवान बालाजी व माता श्रीदेवी-भूदेवी का 160 से ज्यादा सोने कलशों में भरे दिव्य द्रव्यों से अभिषेक किया जाएगा। शाम को मंदिर परिसर में श्रीनिवास कल्याणम विधान संपन्न होगा। देर रात तक चलने वाले श्रीनिवास कल्याणम में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं।

No comments