जगदलपुर : बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) आसना में रविवार, 04 फरवरी से इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ से संबद्ध डिप्ल...
जगदलपुर : बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) आसना में रविवार, 04 फरवरी से इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ से संबद्ध डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आरंभ हुईं। बादल संस्था में इस सत्र में एक वर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा, द्विवर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा, सुगम संगीत गीतांजली जूनियर और सीनियर द्विवर्षीय डिप्लोमा, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी गायन डिप्लोमा, शास्त्रीय संगीत तबला वादन डिप्लोमा और द्विवर्षीय आर्ट एप्रिसिएशन चित्रकला डिप्लोमा की कक्षाएं संचालित हैं।
आगामी सत्र में इन सभी पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त एक वर्षीय थियेटर डिप्लोमा, शास्त्रीय कत्थक नृत्य डिप्लोमा, शास्त्रीय भरतनाट्यम नृत्य डिप्लोमा और एक वर्षीय योग की डिप्लोमा कक्षाएं आरंभ होंगी। बादल संस्था में स्थानीय कलाकारों को विभिन्न कला विधाओं में डिप्लोमा प्राप्त करने का अवसर मिल पा रहा है, जिसमें अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है।
No comments