Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में अटल आवास बना नर्क, गंदगी से लोग परेशान

जगदलपुर : नगर के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में स्थित अटल आवास में रहने वाले निवासियों ने आज अपनी समस्या से मीडिया को अवगत कराया। हमारे संवाददाता ...

जगदलपुर : नगर के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में स्थित अटल आवास में रहने वाले निवासियों ने आज अपनी समस्या से मीडिया को अवगत कराया। हमारे संवाददाता ने अटल आवास के निवासियों से नालियों की गंदगी, असुरक्षित सेप्टिक टैंकों और बिजली की समस्या को लेकर चर्चा की। एक निवासी ने बताया कि उनके घर के सामने आने वाले नगर निगम के पानी का पाइप और सेप्टिक टैंक का पाइप अगल बगल ही है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से साल 2015 से 2022 तक वे लगातार बीमार भी थीं, और उन्होंने स्वयं ही अपने घर के बाहर की गंदगी को ठीक कराया तब तबियत में सुधार आई। इसी तरह उनके बेटे भी लंबे समय से दमे की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके लिए उन्होंने इन सारी गंदगियों को ही जिम्मेदार ठहराया।



इसी प्रकार कई ऐसे घर भी हैं, जिसके निवासियों को आज तक बिजली तक नहीं मिल रही है। वे अंधेरे में ही गुजर बसर करने को मजबूर हैं। उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी न कहते हुए बताया कि इसके बारे में उनके द्वारा वार्ड पार्षद को जानकारी दी गई हैं, मगर उनके द्वारा भी घर में बिजली लाने के लिए कोई कोशिश नही की गई। उन्होंने बताया कि घरों के इसी कतार में सबसे आखिर में एक दिव्यांग व्यक्ति भी रहता है, जो इसी तरह बिना बिजली के किसी तरह जीवन यापन करने के लिए मजबूर है। 


स्थानीय वार्ड पार्षद सरिता सिंह भी इसी बीच अटल आवास में स्थित अपने कार्यालय में उपस्थित थीं, जिनसे हमारे संवाददाता ने सारी वस्तुस्थिति बताई। जिसपर उन्होंने सारा ठीकरा निगम में सफाई कर्मचारियों की कमी पर फोड़ दिया। 

No comments