Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहर के विभिन्न वार्डों की पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट नए खंबे की जरूरत से निगम आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया -- सुरेश गुप्ता

जगदलपुर - शहर के विभिन्न वार्डों की समस्याएं -पानी, जर्जर सड़के, नए खंबे और खंबो में स्ट्रीट लाइट जैसे विषय को लेकर नगर निगम आयुक्त को भाजपा ...

जगदलपुर - शहर के विभिन्न वार्डों की समस्याएं -पानी, जर्जर सड़के, नए खंबे और खंबो में स्ट्रीट लाइट जैसे विषय को लेकर नगर निगम आयुक्त को भाजपा नेताओं ने अवगत कराया! शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या अभी से सामने आने लगी है ऐसे में स्थानीय निवासी भाजपा नेताओं के समक्ष अपनी समस्याएं रख रहे हैं।



    ज्ञात हो कि पूर्व की सरकार और निगम में कांग्रेसनित सरकार ने वार्डों की जटिल समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देने का दुष्परिणाम है कि गर्मी प्रारंभ होते ही बहुत से वाड़ों में पेयजल की समस्या की संकट होने लगी है अमृत योजना के अधूरे कार्य का दंश शहर की जनता उठा रही है विगत 5 सालों में शहर के 48 वार्ड में योजनाबद्ध तरीके से कार्य नहीं होने का दुष्परिणाम है कि आज लाइट, नल, सड़क, विद्युत के खंभे सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है



भाजपा नेताओं ने वार्ड की समस्याओं से अवगत होकर निगम आयुक्त को समस्या से अगस्त कराया और स्थल निरीक्षण हेतु बात भी राखी! निगम आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा नेताओं के साथ स्थल पर जाकर समस्याओं से अवगत हुए और निराकरण की दिशा में पहल भी की!

    संजय पांडे ने कहा कि आज जिन समस्याओं का सामना शहर की आम जनता कर रही है यदि यह कार्य समय पर चरणबद्ध तरीके से किए गए होते तो आज शहर के समस्त वार्डों में समस्याओं का अंबार नहीं होता केंद्र सरकार के लगातार मदद के बावजूद केंद्र की योजनाओं को लटकाया गया, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाई गई, इसका दुष्परिणाम शहर की जनता भोग रही है लेकिन अब भाजपा की सरकार है जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य कराए जाएंगे

    सुरेश गुप्ता ने कहा कि माननीय विधायक श्री किरण देव जी का स्पष्ट निर्देश है की शहर के समस्त वार्डों में आवश्यक के अनुरूप जो कार्य प्राथमिकता में हो, उसका प्रकरण तैयार हो और बिना भेदभाव के कार्य पूरे शहर में कराया जाएगा!

   सुरेश गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है और जनता ने भाजपा पर विश्वास किया है और जनता के विश्वास के लिए भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच में है उनकी समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में माननीय विधायक और प्रशासन तक बात को पहुंचाते रहेंगे! इसी दिशा में निगम के संज्ञान में समस्याएं लाई गई और निगम के द्वारा तुरंत करवाई किया जा रहा है यह सुशासन का प्रतीक है ज्ञापन ज्ञापन देने एवं स्थल निरीक्षण के दौरान दिगंबर राव, शशि पाठक, सुधा मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप, रवि कश्यप, भुवनेश ध्रुव, संजीव ठाकुर, आशु गोस्वामी, चंपा नाग, रोहन घोष, संजय मौर्य, बृजेश मिश्रा के साथ स्थानीय कार्यकर्ता एवं वार्डवासि उपस्थित रहे