Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

थानो मे हाजिर किया गुंडा बदमाशों को

◆अपराध ना करने की दी चेतावनी  ◆पुलिस रख रही एक एक गुंडों के गतिविधियों पर नज़र ◆नहीं सुधरे तो फिर जानी पड़ेगी जेल  जगदलपुर - बस्तर पुलिस द्वार...

◆अपराध ना करने की दी चेतावनी 

◆पुलिस रख रही एक एक गुंडों के गतिविधियों पर नज़र

◆नहीं सुधरे तो फिर जानी पड़ेगी जेल 


जगदलपुर - बस्तर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा के नेतृत्व में  बेहतर पुलिसिंग की दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 27.02.2024 को होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव में  शांति व सुरक्षा बनाये रखने के मद्देनजर जगदलपुर शहर के सभी निगरानी-गुण्डा बदमाश तथा जिले के थानो के चिन्हित गुंडा बदमाशों को सम्बंधित थानों एवं सिटी कोतवाली थाना हाजिर किया गया


जिसमें थाना कोतवाली क्षेत्र के 06 निगरानी बदमाश 01. विकासदास पिता बालकदास नि० महारानी वार्ड जगदलपुर, 02. अजय सोनी पिता शंभू सोनी नि० महारानी वार्ड जगदलपुर, 03. गुड्डा उर्फ लखन पिता कुटम पिल्ले सा० कुम्हारपारा, 04. बंगाली उर्फ राजकुमार पिता लक्ष्मण सा० ईतवारी बाजार जगदलपुर, 05. राजा उर्फ सुंदर पिता गंगासिंह ठाकुर सा० प्रताप गंजपारा जगदलपुर, 06. विक्की पाण्डे उर्फ चंकी पाण्डे पिता रामसागर सा० पनारापारा जगदलपुर, थाना परपा क्षेत्र के 05 निगरानी गुण्डा बदमाश 01 मनिराम पिता सुकमन सा॰ खपारभट्टी , 02 पोयामी चैतु पिता टुलू सा॰ एराकोट पांडुपरा , 03 बीजो पिता बोटी सा॰ एराकोट ,04 तुलाराम सेठिया पिता कनाराम सेठिया सा ॰ केशलूर , 05 दनती उर्फ संजय नाग पिता रघुनाथ सा॰ परपा मडियापारा, एवं थाना बोधघाट क्षेत्र से 14 निगरानी गुण्डा बदमाश 01 शंकर राव पिता नागेश्वर राव सा ० हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी , 02 यजमन पिता करामज वेग सा० गंगामुंडा , 03 रौनक उर्फ हरमीत सिंह पिता विंदर सिंह सा॰ शांति नगर , 04 राजा पिता राजेन्द्र ध्रुव सा॰ तेतरखुटी , 05 दिलीप रावत पिता तिलक रावत  सा० आकाश नगर, 06 चना बाबू उर्फ भूपेन्द्र नाग  पिता स्व अमृत नाग सा॰ तिरंगा चौक ,07 बादल पिता मोहन नाग सा ॰ बैला बाज़ार , 08 हेमंत उर्फ टाकलू उर्फ छोटू पिता राजेन्द्र ध्रुव सा महाराणा प्रताप वार्ड , 09 तुलसी श्रेष्ठ उर्फ़ छोटू उर्फ़ नेपाली  सा॰ बलीराम कश्यप वार्ड  , 10 आदित्य पिता भोला मत्र सा मेटगुडा , 11 राजेश सेट्ठी पिता शन्मुख सेट्ठी सा० गाँधी नगर वार्ड ,12 जितेन्द्र उर्फ जीतू सोनी पिता रामदास सोनी सा॰ शांति नगर, 13 सूरज उर्फ़ गडरा पिता सुशील मंडावी सा॰ गाँधी नगर वार्ड ,14 राज कुमार पिता रामानन्द दास सा॰ अनुपमा चौक कुल 25 निगरानी बदमाश एवं गुंडा बदमाश उपस्थित हुए। वर्तमान स्थिति व कामकाज के संबंध में जानकारी लेकर  निकट भविष्य में होने वाले होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार  की अपराधिक घटना नही करने का कड़ी हिदायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिया गया। उक्त निगरानी बदमाशो को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध रोकने वहां के युवाओं को स्वयं के उदाहरण देकर अपराध से संबंधित जानकारी देकर जागरुक करने समझाईश दिया गया ।



No comments