Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सीआरपीएफ के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को सिलाई और राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम

जगदलपुर : 241 बस्तरिया बटालियन CRPF द्वारा दिनांक 02 फरवरी 2024 को ग्राम सेड़वा थाना दरभा, जिला बस्तर में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन कि...

जगदलपुर : 241 बस्तरिया बटालियन CRPF द्वारा दिनांक 02 फरवरी 2024 को ग्राम सेड़वा थाना दरभा, जिला बस्तर में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसके अन्तर्गत 241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण और पुरुषो के लिए राजमिस्त्री प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।




241 बस्तरिया बटालियन केरिपुबल द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत ई/एफ/जी और मुख्यालय 241 बटालियन के क्षेत्र में आने वाले स्थानीय गाँव सेडवा, लेण्ड्रा तथा कामानार की कुल 10 महिलाओं को निशुल्क एक माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई, बुनाई और कड़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा 241 बस्तरिया बटालियन के कमाण्डेन्ट महोदय श्री पदमा कुमार ए द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा औरं कुल 10 पुरुषो के लिए राजमिस्त्रीका भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे पुरूष आत्मनिर्भर होकर अपना रोजगार और घर परिवार चला सकेगे और सही दिशा में अपना कदम बढ़ाये।




इस कार्यकम के मुख्य अतिथि श्री सुब्रत प्रधान (एसडीएम तोकापाल) के द्वारा कार्यकम का शुभारंभ किया गया और महोदय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि 241 बस्तरिया बटालियन आपके इलाके में अति सरहनीय कार्य कर रही है जिससे आप सभी ग्रामीणो को लाभ मिलेगा और आप आत्मनिर्भरता से कार्य कर एक सुखद जीवन व्यतित कर सकते है इस कार्यकम के दौरान श्री पदमा कुमार. ए कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा बताया गया कि यह बटालियन स्थानीय लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है एवं तैनाती स्थल में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्द भाव से कार्य कर रही है। इस सिलाई अभियान के माध्यम से 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा स्थानीय महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है। सिलाई प्रशिक्षण के लिए श्रीमति अंजना हलघर जगदलपुर से प्रशिक्षिका की भूमिका निभायेगी।






कार्यकम के दौरान श्री पद्माकुमार ए. कमाण्डेंट 241 बटालियन, के अतिरिक्त, श्री सुब्रत प्रधान (एसडीएम तोकापाल), श्री नीराज पनवार सहायक कमाण्डेंट, श्री सुभाष चंद मीना सहायक कमाण्डेंट, डा० वर्षा रोज ओ जोन, डा० ब्रिजेश कुमार चिकित्सा अधिकारी, श्री हरचन्द कश्यप, सरपंच ग्राम पंचायत सेडवा, धिरनाथ कश्यप सरपंच ग्राम लेण्ड्रा के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे।

No comments