जगदलपुर : बस्तर संभाग पुलिस महानिदेशक सुंदरराज पी. ने बीजापुर और दंतेवाड़ा के बीच इलाके में पुलिस नक्सल हमले में शहीद जवानों और इलाके में स...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर संभाग पुलिस महानिदेशक सुंदरराज पी. ने बीजापुर और दंतेवाड़ा के बीच इलाके में पुलिस नक्सल हमले में शहीद जवानों और इलाके में सुरंग मिलने पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर ऐसे ही एक नक्सल उन्मूलन अभियान में आम ग्रामीण रमेश ओयाम के मारे जाने की खबर इन दिनों चर्चा का विषय है। इसपर बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने जवाब देते हुए मृतक ग्रामीण रमेश ओयाम के एसटीएफ का जवान होने का खुलासा किया।
बता दें इन दिनों दंतेवाड़ा में कुछ सामाजिक संगठन और स्थानियों ने रमेश ओयाम की मृत्यु पर विरोध प्रकट किया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि रमेश खुद के बच्चे की छट्ठी समारोह के लिए मुर्गा की खरीदी करने गया था। जहां मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई। ऐसे में संभाग पुलिस महानिदेशक द्वारा उसे एसटीएफ जवान कहना, जांच में सहायक हो सकता है।
No comments