Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन बस्तर परिवहन संघ में 25 फरवरी को हो रहे चुनाव की तैयारियाँ तेज़

जगदलपुर: एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन में से एक बस्तर परिवहन संघ के चुनाव की तैयारियाँ तेज़ हो रही हैं, जो 25 फरवरी को संपन्न होंगे। इस ब...

जगदलपुर: एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन में से एक बस्तर परिवहन संघ के चुनाव की तैयारियाँ तेज़ हो रही हैं, जो 25 फरवरी को संपन्न होंगे। इस बार संघ के कुल सात पदों के लिए 23 प्रत्याशी उम्मीदवार हैं, जिनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महामंत्री मलकीत सिंह गैदु भी शामिल हैं।



चुनाव की उत्साहपूर्ण माहौल में तीन पैनलों के बीच टक्कर की जा रही है। 'एकता पैनल' से अमरजीत सिंह अध्यक्ष पद के लिए और 'अपना पैनल' से मलकीत सिंह गैदु और रविन्दर सिंह परहार भी चुनाव में शामिल हैं।


इसके अलावा, 'हम सबका पैनल' से प्रदीप पाठक और महेंद्र सिंह नयन भी अध्यक्ष और सचिव के रूप में चुनाव में भाग रहे हैं। उपाध्यक्ष और सह-सचिव के लिए भी दो प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव में उतरे हैं।


बस्तर परिवहन संघ में 3100 से अधिक सदस्य हैं, और हर साल चुनाव होता है। पांच साल पहले संघ विवादों के चलते बंद हो गया था, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने इसे फिर से शुरू करवाया है। चुनाव की तारीख को देखते हुए प्रत्याशी अपनी-अपनी अभियान में जुटे हैं, और चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।


चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को तीनों पैनलों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। 25 फरवरी को संघ के कार्यालय में कुल सात पदों के लिए मतदान होना है और उसी दिन शाम तक चुनाव के नतीजे भी सामने आने की बात कही जा रही है। 


फिलहाल प्रत्याशी भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं, और उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है, जिसमें वे अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

No comments