• 241 बस्तरिया बटालियन, केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2024 को सी०आ०पी०एफ० कैम्प सेडवा, जिला बस्तर मे सर्वाइकल कैंसर जागरू...
• 241 बस्तरिया बटालियन, केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2024 को सी०आ०पी०एफ० कैम्प सेडवा, जिला बस्तर मे सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर चलाया गया।
जगदलपुर : दुनियाभर में हर साल 04 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे बनाया जाता है इस खास दिन को मनाने के पिछे का उददेश्य, लोगो में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है। जागरूकता की कमी की वजह से हर साल दुनियाभर में लाखो मौतें होती है।
इस कड़ी में 241 बटालियन द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 241 बस्तरिया बटालियन के महिला अधिकारी, महिला जवान और जवानो के परिवारो ने इस शिविर में उत्साह के साथ भाग लिया इस अवसर पर CRPF के composite Hospital Jagdalpur से आई डा० निशा (गाइनोलाजिस्ट / द्वि०कमान अधिकारी) ने सर्वाइकल कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी के बारे में महिलाओं को जागरूक किया और कैंसर के लक्षण कारण और बचाव के तरीके के बारे में बताया।
No comments