जगदलपुर (वेदांत झा): आज राजीव भवन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा क...
जगदलपुर (वेदांत झा): आज राजीव भवन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं, लेकिन उनके कार्य में सफलता का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में सरकार बनने से पहले उन्होंने दावा किया था कि काला धन वापस लाएंगे, महंगाई कम करेंगे, दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, किसानों को राहत देंगे जैसे प्रत्येक दावे आज झूठ साबित हो गए हैं।
दीपक बैज ने राज्य सरकार द्वारा मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना की आलोचना की, किसानों के साथ एमएसपी की गारंटी पर भी मोदी सरकार द्वारा छल किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में किसान आंदोलन का समर्थन भी दिया।
हमारे संवाददाता द्वारा पूर्व जगदलपुर विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेखचंद जैन से हुई चर्चा में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। आगामी लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र बस्तर में कांग्रेस की ओर से सांसद प्रत्याशी के चेहरे पर उन्होंने वर्तमान सांसद दीपक बैज के कार्यकाल की प्रशंसा की।
**बाइट: दीपक बैज (छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष)**
**बाइट: रेखचंद जैन (पूर्व विधायक, जगदलपुर)**
No comments