Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रेल्वे विभाग की गंभीर लापरवाही के कारण सैकड़ों यात्रियों की हुई दुर्गति

जगदलपुर :  जन अधिकार मोर्चा, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, केरल राज्य से लगभग 132 वर्ग ...

जगदलपुर : जन अधिकार मोर्चा, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, केरल राज्य से लगभग 132 वर्ग कि.मी. बड़ा बस्तर संभाग के इतने बड़े क्षेत्र में रेल्वे स्टेशन के नाम पर एक बडा स्टेशन जगदलपुर में स्थापित है।



जहाँ से विशाखापट्टनम के नाम पर किरंदूल विशाखापट्नम के लिए दो ट्रेन संचालित हैं यहाँ से अधिकांश लोग स्वास्थ्य उपचार के लिए विशाखापट्नम की शरण लेते हैं। दिनांक 06/02/2024 को प्रातः 06:45 विशाखापटट्नम-किरन्दुल स्पेशल ट्रेन विशाखापट्नम से प्रस्थान कर उसे अरकू नामक स्टेशन पर रोक दिया गया जबकि उसमें अधिकांश यात्री अपना उपचार कराकर आ रहे थे। रेल्वे की लापरवाही, यात्रियों के टिकट जारी करने के बाद उक्त स्थान पर ट्रेन को रोक देने से यात्रियों की काफी दुर्दशा हुई है क्योंकि वहाँ से जगदलपुर आने के लिए कोई अन्य साधन नहीं है फलस्वरूप बीमार और गरीब लोगों को भीख मांगकर आने हेतु मजबूर होना पड़ा सिंह ने कहा है कि, यदि यातायात में कोई बाधा थी तो विशाखापट्नम से ट्रेन को संचालित ही क्यों किया गया जबकि मिली जानकारी के अनुसार उसी रूट पर मालगाड़ी संचालित थीं। इस सारी हादसों की जानकारी श्री विनय कुमार मंडल, गोविन्द गांगुली, पन्नालाल सिंह आदि यात्रियोंने  जन अधिकार मोर्चा को शिकायत के रूप में दी।


अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि, जगदलपुर बस्तर संभाग का एकलौता मुख्य रेल्वे स्टेशन होने के उपरान्त भी आज दिनांक तक इस स्टेशन पर रॅप का निर्माण नहीं किया गया है, जिसके चलते इस क्षेत्र से बीमार व्यक्तियों, विकलांगों और बुर्जुर्गोंको एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर टाँग कर ले जाने की स्थिति बनी हुई है चंद्रिका सिंह ने इस स्थिति का घोर विरोध और निंदा करते हुए विभाग से मांग की है कि, ट्रेनों का संचालन विधिपूर्वक किया जाए और जगदलपुर स्टेशन में रेप का निर्माण तुरंत किया जाए अन्यथा की स्थिति में जन अधिकार मोर्चा द्वारा जनहित में आन्दोलन करने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

No comments