Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

असगर स्मृति अभा क्रिकेट प्रतियोगिता आज से, 16 टीमें लेंगी भाग

  बिलासपुर 11 march 2024। 25वीं असगर अली स्मृति रात्रिकालीन अखिल भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 11 मार्च से शुरू हो रही है। 16 मार्...

 


बिलासपुर 11 march 2024। 25वीं असगर अली स्मृति रात्रिकालीन अखिल भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 11 मार्च से शुरू हो रही है। 16 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शाम 7:30 बजे राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला व विशिष्ट अतिथि आधारशिला स्कूल के चेयरमैन अजय श्रीवास्तव व संभागीय उपाध्यक्ष केट राजू सलूजा व असगर क्रीड़ा समिति के संरक्षक सुधीर खंडेलवाल उपस्थित रहेंगे।

इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2,11, 000 रुपये व ट्राफी और उप विजेता को 1,11, 000 और ट्राफी दी जाएगी। प्रत्येक मैच के मैन आफ द मैच खिलाड़ी को एक हजार और प्लेयर आफ द टूर्नामेंट को 25,000 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट बालर, फील्डर, बल्लेबाज को शानदार उपहार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता की प्रवेश शुल्क 11, 000 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें 16 टीमें भाग लेंगी। इनमें रायपुर, दुर्ग, पाटन, रायगढ़, अकोला और रांची की टीमें शामिल हैं। सभी ने सहमति दे दी है।

पहला मैच चैंपियन बिलासपुर व बिलासपुर इलवेन के बीच

आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का पहला मैच सात बजे चैंपियन बिलासपुर और बिलासपुर इलवेन के मध्य खेला जाएगा। रात नौ बजे होने वाले दूसरे मैच में एबी इंटीरियर वर्ल्ड व आरके इलेवन की टीम आमने-सामने होगी। सिल्वर जुबली वर्ष होने के कारण भव्य आयोजन की तैयारी है।

इसमें चीयर्स गर्ल्स और एलईडी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण भी होगा।



No comments