जगदलपुर : आज, बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा (IPS) ने संजय मार्केट और उसके आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस नि...
जगदलपुर : आज, बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा (IPS) ने संजय मार्केट और उसके आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने शहर के सभी पुलिस सहायता केंद्रों की जांच की और प्रभारियों को जनता की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए दिशा-निर्देश दिया।
बस्तर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने जिले के सबसे भीड़ वाले क्षेत्रों में यातायात, पार्किंग, और अन्य असुविधाओं की जांच की। उन्होंने पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से जगदलपुर के संजय मार्केट, संजय मार्केट चौक, और पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, चौकी की सफाई पर नियमित ध्यान दिया गया। संजय मार्केट को जांचते समय, पुलिस अधीक्षक ने पैदल चलकर पूरे मार्केट का जायज़ा लिया और बताया कि संजय मार्केट शहर का मुख्य मार्केट है, जहां हमेशा भीड़ और ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। यहां पॉकेटमारी की शिकायतें भी आती रहती हैं।
इस प्रकार, सिविल और वर्दीधारी कर्मचारियों के साथ-साथ ट्रैफिक के जवानों को भी ड्यूटी के लिए बताया गया और जनता से अच्छे पुलिस आचरण को अपनाने कहा गया।
No comments