रायपुर : उड़ान नई दिशा संस्था और महिला ट्रेड फेयर के संयुक्त तत्वावधान में, रविवार 3 मार्च को महाराष्ट्र मंडल चौबे कालोनी रायपुर में छत्तीसग...
रायपुर : उड़ान नई दिशा संस्था और महिला ट्रेड फेयर के संयुक्त तत्वावधान में, रविवार 3 मार्च को महाराष्ट्र मंडल चौबे कालोनी रायपुर में छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ की विभिन्न जिलों से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने इस अवसर पर यह कहा कि प्रतिभा कभी सम्मान की मोहताज नहीं होती है, लेकिन इन्हें सम्मानित कर और प्रोत्साहित करने से वे और भी अच्छा काम करती हैं। इसके साथ ही महिलाओं के लिए यह एक आदर्श बनता है।
इस समारोह में अतिथि के रूप में मीनल चौबे, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रजनी बघेल, समाज सेविका धर्म पत्नी विजय बघेल, सांसद दुर्ग श्रीमती मनीषा चंद्राकर, और समाज सेविका श्रीमती ज्योति पारख भी उपस्थित रहेंगी।
इस समारोह के माध्यम से समाज ने एक नई उड़ान को झांका है, जिसमें महिलाओं के सामर्थ्य और योगदान की प्रशंसा की जा रही है। यह समारोह महिलाओं के प्रेरणास्त्रोत बनकर उन्हें और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा।
No comments