जगदलपुर : आज नगरनार NMDC प्लांट में व्यसायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें NMDC के सभी अधिकारी एवं ...
जगदलपुर : आज नगरनार NMDC प्लांट में व्यसायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें NMDC के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। जिसमें 161 यूनिट रक्तदान किया गया। डॉ. राजीव जैन CMO अन्य लोगों को भी रक्तदान करने को कहा। अपने वक्तव्य में उन्होंने सभी को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया।
डॉ. राजीव जैन CMO (NSL / NMDC) अस्पताल ने बताया कि खून की कमी जैसे सिकलसेल, थैलेसीमिया, डिलवरी GYN, Sicu/NICU सर्जरी, एक्ससीडेंट ऐसे एमरजेंसी में कई मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ती रहती है। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल में जरूत पड़ती है, क्योंकि पुरे बस्तर संभाग भर के मरीजों का रोज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपना इलाज करवाने आते हैं। जिनमें कई मरीजों को एमरजेंसी में खून की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे मरीजों के लिए हमेशा हमारे NMDC मेडिकल टीम एवं NMDC के सभी अधिकारी व कर्मचारी हमेशा अपना बहुमूल्य रक्तदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आइये आप सभी भी अपना बहुमूल्य रक्तदान कर चार लोगों को जीवन दान देवे और लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। इस रक्तदान शिविर में व्यवसायिक स्वास्थ्य केन्द्र NMDC के अधिकारी, डॉक्टर व कर्मचारी और मेडिकल कॉलेज मेकॉज अस्पताल ब्लड बैंक के डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहें।
No comments