जगदलपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी की स्वीकृति और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्दे...
- Advertisement -
जगदलपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी की स्वीकृति और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार, महेश ठाकुर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
इसके अलावा, अनुराग महतो को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल/सोशल मीडिया सेल का कोऑर्डिनेटर और सांसद सोशल मीडिया प्रतिनिधि बस्तर लोकसभा के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर भी उन्हें बधाई दी जा रही है।
इन नियुक्तियों से पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों का प्रचार-प्रसार और भी प्रभावी ढंग से हो सकेगा।
No comments