Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर में भी मिलेगा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के लिए सर्व सुविधायुक्त लाइब्रेरी

• रायपुर की तर्ज पर निर्माण होने वाले नालंदा शिक्षा केंद्र का विधायक श्री किरण देव ने किया भूमिपूजन जगदलपुर  :शहर में प्रतियोगिता परीक्षा की...

रायपुर की तर्ज पर निर्माण होने वाले नालंदा शिक्षा केंद्र का विधायक श्री किरण देव ने किया भूमिपूजन


जगदलपुर :शहर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के लिए सर्व सुविधायुक्त लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। राजधानी रायपुर की तर्ज पर शहर में भी नालंदा शिक्षा केंद्र का निर्माण के लिए शुक्रवार को विधायक श्री किरण देव ने भूमि पूजन किया। 



एक साथ हजार सदस्यों की बैठक व्यवस्था के साथ पढ़ाई की सुविधा क्षमता वाले नालंदा परिसर का निर्माण लगभग 9 करोड़ 98 लाख की लागत से किया जा रहा है। नालंदा शिक्षा केंद्र का निर्माण जिला पंचायत कार्यालय के समीप किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री संजय पांडेय, गणमान्य पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित थे।



 इस परिसर में रायपुर के नालंदा परिसर की तरह ही सुविधाएं विकसित की जाएंगी। ताकि यहां के युवाओं को 24 घंटे पढ़ाई का माहौल मिल सके। जिसमें परिसर में मल्टीपरपर्स हॉल, लेक्चर हॉल, रीडिंग हॉल, डिजीटल लाइब्रेरी, वेटिंग रूम, छोटे बच्चों की लाइब्रेरी, न्यूज पेपर और मैगजीन रीडिंग सेक्शन, बुक स्टोर रूम, ऑडियो-वीडियो लाइब्रेरी रूम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की निर्माण कार्य किया जाएगा।

No comments