Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भ्रष्टाचार की शिकायत पर कोई कार्यवाही नही होने से भैंसगांव के ग्रामीण परेशान

जगदलपुर (वेदांत झा) : बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भैंसगांव के अंतर्गत संचालित होने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचा...

जगदलपुर (वेदांत झा) : बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भैंसगांव के अंतर्गत संचालित होने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालकों द्वारा तीन माह तक राशन नहीं दिया गया था। राशन संचालकों ने ग्रामीणों से तीन माह तक शासकीय ई पोज मशीन में फिंगर प्रिंट लेकर राशन नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ पढ़े लिखे लोगों ने जब इसके बारे में बात की तो उनके राशन कार्ड में केवल "राशन देना है" लिखा गया। 



कुछ रोज पहले इसी मामले की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घोटिया के थाने में भी पहुंचे थे, थाना प्रभारी ने इनका आवेदन लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। कई दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ समय में इस समस्या को लेकर वे लगातार जिला तथा विकासखंड स्तर पर अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, मगर किसी के द्वारा भी कोई कार्यवाही न होता देख वे थाने गए थे। वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। 

बतादें ग्रामीण तीन माह का पूरा राशन देने की मांग लेकर अड़े हुए हैं, उन्होंने बताया कि पंचायत द्वारा राशन दुकान का संचालन किया जा रहा था। 



निर्माण कार्यों को अधूरा छोड़ा

वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने जानकारी दी कि इसी सरपंच द्वारा विभिन्न मद से आए निर्माण कार्यों की स्वीकृति और संभवतः राशियों को निकाल कर भी कई भवन अधूरे ही पड़े हैं। इसमें भैसगांव मार्ग पर ही सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक शौचालय प्रमुख हैं। जब हमारे संवाददाता यहां पहुंचे तो उन्हें आस पास कोई सूचना पटल भी नही मिला। वहीं उपस्वास्थ्य केन्द्र की अधूरी पड़ी बिल्डिंग के बारे में भी स्थानीय ग्रामीणों ने ही जानकारी दी। अभी ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र जैसी प्राथमिक सुविधा के लिए कोई भवन नही होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग का अमला पास ही बने रंगमंच के छोटे बरामदे में काम कर रहें हैं। 


सीसी सड़क के उपर ही बनाया डामर सड़क, कई सवाल हुए खड़े। 

ग्राम पंचायत भैंसगाँव में कई ऐसे भी रास्ते हैं जहां सड़क नही हैं। वहीं एक ऐसी भी सड़क है जहां एक निर्मित और अच्छी सीसी सड़क के उपर ही डामर की पतली परत बिछाकर शायद लाखों रुपयों के वारे न्यारे किए जा चुके हैं। जब कुछ स्थानीय लड़कों को पता चला कि उनके गांव में समाचार संकलन के लिए पत्रकार आए हैं तब उन्होंने हमारे संवाददाता को विशेष रूप से इस सड़क को देखने को कहा। उपर से देखने पर यह बहुत ही उच्च गुणवत्ता की दिखने वाली सड़क के बारे में उन्होंने बताया कि इस डामर के नीचे बड़ी ही बारीकी से अच्छी सीसी सड़क को ढंक दिया गया है। इसकी गुणवत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मोटर साइकिल का साइड स्टैंड भी इसमें धंस जाए। 


आगे कितने समय के बाद प्रशासन इन अधूरे कार्यों की सुध लेकर इसकी जांच करेगी यह तो कहना मुश्किल है। मगर इस तरह की लापरवाहियों का खामियाजा जरूर आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस समाचार के बाद प्रशासन के कान खड़े हों या न हों, किंतु ग्रामीणों के साथ धोखों के इन अंबार ने ग्राम पंचायत में बड़े भ्रष्टाचार होने की ओर इशारा जरूर किया है।

No comments