जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने डुप्लीकेट फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो एवं वीडियो भेजने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ थाना बो...
जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने डुप्लीकेट फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो एवं वीडियो भेजने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में हुई गिरफ्तारी के साथ जप्त संपत्ति में एक नोकिया मोबाइल भी मिला।
नाम आरोपी: अमित मिश्रा, पिता उमेश मिश्रा, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम टीकर, थाना आमेलिया, जिला सीधी, मध्यप्रदेश।
बस्तर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि दिनांक 02.10.2022 को पीड़िता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उक्त आरोपी द्वारा पीड़िता का डुप्लीकेट फेसबुक आइडी बनाकर उनके रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज तथा वीडियो भेजने का आरोप था। अपराध पंजीबद्ध कर लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
आरोपी का पता सीधी, मध्यप्रदेश में चलने वाले टीम ने उसकी जिस्मानी जाँच कर लिया और उसे DBL कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हुए नोनबिर्रा, कोरबा में पकड़ा। उसके बचने का प्रयास करते हुए उसने बस का पीछा किया, परंतु थाना बोधघाट, बस्तर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया।
इस मामले में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक अरुण मरकाम, सह उप निरीक्षक कांतो पानी, प्रभारी आरोपी नितेश मेश्राम और रामकुमार साय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्रवाई से बस्तर पुलिस ने अश्लील सामग्री को फैलाने वाले ऐसे आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संकेत दिया है। जनता से अपील की गई है कि ऐसी घटनाओं की सूचना देने और अपने बच्चों को इन अप्रियता से बचाने के लिए सतर्क रहें।
यह मामला न्यायिक प्रक्रिया के अधीन है और पुलिस अब इस मामले की और जांच कर रही है।
No comments