Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुपर वुमन अवार्ड से सम्मानित हुई अविशा

  रायपुर13 मार्च 2024। अवार्ड सेरेमनी सुपर वुमन एंड सुपर हीरो अवार्ड 2024 सीजन 5 जयपुर में 70 केटेगरीज में देश भर के 130 लोगों को बेस्ट अची...

 

रायपुर13 मार्च 2024। अवार्ड सेरेमनी सुपर वुमन एंड सुपर हीरो अवार्ड 2024 सीजन 5 जयपुर में 70 केटेगरीज में देश भर के 130 लोगों को बेस्ट अचीवर्स की ट्रॉफी मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया,। छत्तीसगढ़ रायपुर की अविशा नामदेव को 'बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग' के लिए अवार्ड दिया गया। फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड जयपुर ने वूमेंस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया जिसमें एजुकेशन, एस्ट्रोलॉजी, स्पोर्ट्स, लाइफ़स्टाइल, साइंस, नेचर, आर्ट एंड कल्चर, सोशल वर्कर और साहित्य जैसे 70 केटेगरीज में अवार्डीज को सम्मानित किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री सहित आर्मी अफसरों ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, ईटानगर, हैदराबाद, रायपुर जैसे 70 शहरों के बेस्ट अचीवर्स को सम्मानित किया। ऑर्गेनाइजेशन राजेश अग्रवाल, डायरेक्टर जया चौहान ने महिला शक्ति का संदेश देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य इस मंच के माध्यम से हर एक अचीवर्स को ग्लोबल पहचान उपलब्ध करवाना है। देश की पहली अवार्ड सेरेमनी के अवार्डीज को गूगल एवं यूट्यूब पर रेंकिंग प्रदान की जा रही है और वहां उनकी प्रोफाइल टॉप पर रहती है। बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग में एकमात्र अविशा सम्मानित हुई।



No comments