Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पेट्रोल एवं डीजल की पूर्ति के लिए प्रभारी एवं सहयोगी अधिकारी नियुक्त

गरियाबंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के आदेश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू सफल संचालन के लिए विधानसभावार स्थै...

गरियाबंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के आदेश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू सफल संचालन के लिए विधानसभावार स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उक्त आदेश में दल प्रभारी अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट अनुसार लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ के लिए संबंधित दलों को वाहन प्रदान किया गया है, जिसमें आवश्यकतानुसार पेट्रोल-डीजल की पूर्ति के लिए ड्यूटी लगाकर कार्य क्षेत्र सौपी गई है। इनमें प्रभारी अधिकारी के रूप में मैनपुर के सहायक खाद्य अधिकारी कुसुमलता लहरी एवं उनके सहयोगी के रूप में खाद्य निरीक्षण मैनपुर मिनकेतन राना इनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत गरियाबंद, छुरा एवं मैनपुर विकासखण्ड शामिल है। इसी प्रकार देवभोग के सहायक खाद्य अधिकारी रविशंकर कोमरा की ड्यूटी देवभोग क्षेत्र के लिए लगाई गई है। इनके द्वारा संबंधित कार्य क्षेत्र में संबंधित दल को आवश्यकता अनुसार पेट्रोल-डीजल की पूर्ति के लिए पर्ची उपलब्ध कराकर लॉगबुक संधारण करेंगे तथा बिन्द्रानवागढ़ के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को इसकी जानकारी प्रदान करेंगे।



No comments