कवर्धा । सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम गौरमाटी में प्राचीन काल से तीन तालाबों के मध्य विराजमान मां चंडी देवी के मंदिर में चैत्र नवरात्रि ...
- Advertisement -
कवर्धा । सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम गौरमाटी में प्राचीन काल से तीन तालाबों के मध्य विराजमान मां चंडी देवी के मंदिर में चैत्र नवरात्रि का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिल्हाटी-थान खमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम गौरमाटी की दक्षिण दिशा में अद्वितीय प्राकृतिक स्थल पर स्वयं प्रकट मां चंडी देवी का मंदिर दूर-दूर के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंदिर परिसर का शांत तथा शीतल वातावरण दर्शनार्थियों को सहज ही आकर्षित करता है। मंदिर में 31 घृत तथा 300 तेल सहित कुल 331 ज्योति कलश दूर-दूर के श्रद्धालुओं के द्वारा प्रज्वलित कराए गए हैं। नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस से ही मां चंडी देवी के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है।
No comments