जगदलपुर : नगर के एक व्यापारी के सुने घर पर चोरी का मामला आज परपा थाने में दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी माधव सिंह मेढ़तिय...
जगदलपुर : नगर के एक व्यापारी के सुने घर पर चोरी का मामला आज परपा थाने में दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी माधव सिंह मेढ़तिया ने आज मीडिया को जानकारी दी की उनका परिवार बहन की शादी के समारोह में शामिल होने राजस्थान गया हुआ था, जहां उन्हें पड़ोसी द्वारा पता चला कि उनके घर में बीती रात किसी के द्वारा बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है।
यह है पूरा मामला :
शहर के व्यवसाई माधव सिंग मेढ़तिया (पिता कुंभ सिंग जाति राजपूत / क्षत्रिय उम्र 23 वर्ष, निवासी तिलक नगर वार्ड क० 27 धरमपुरा) ने जानकारी दी कि वे सपरिवार बीते 6 अप्रैल को प्रातः अपने निवास से राजस्थान जोधपुर गया थे और 8 अप्रैल को प्रातः लगभग सवा 5 बजे को जोधपुर पहुंच गए थे। जहां सुबह 6 बजे के आस पास उनके पडोस में जो एक व्यक्ति द्वारा फोन करके बताया कि आप के घर का ताला टूटा हुआ है। इसपर प्रार्थी माधव द्वारा पुलिस को संपर्क करने को कहा गया। इसके बाद वे तुरंत जगदलपुर के लिए रवाना हुए और 9 अप्रैल की सुबह वे जगदलपुर वापस आया और देखा कि मेरे घर के सामने का दरवाजा का ताला टुटा हुआ है। अंदर वाले दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ है, अंदर के रूम के दरवाजे का भी ताला टुटा हुआ था एवं दो लोहे के आलगारी के दरवाजे व लाकर को भी तोड़ा गया है एक 10 ग्राम के सोने का सिक्का, 2 नग 5 ग्राम के सोने का सिक्का, तीन /3/ नग सोने की महिला अंगूठी एंव दो/2/ नग सोने की पुरूष वाली अंगूठी एक जोडी सोने की झूमका, एक नग सोने का हार लगभग 40 ग्राम, लगभग 70/80 नग चांदी का सिक्का, 7/8 जोडी पायल, बिछिया 5/6 नग, नथ एक नग सोने का 6/7 नग कान का फुल्ली, कैश करीबन 3,50,000 जो की पूजा कर रखा गया था नगदी व सोने, चांदी के सामान को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
No comments