Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर संभाग के इस अशांत जिले में चुनाव को लेकर क्या समीकरण बन रहा है? चर्चा में क्या कहा लोगों ने,

जन गण (वेदांत झा) :  ढेरों ऐसे मुद्दे हैं, विकास के कैसे वायदे किए गए हैं यहां की जनता को....? शीर्ष दलें अपनी पीठ थपथपाती और अपने दावे प्रस...

जन गण (वेदांत झा) : ढेरों ऐसे मुद्दे हैं, विकास के कैसे वायदे किए गए हैं यहां की जनता को....? शीर्ष दलें अपनी पीठ थपथपाती और अपने दावे प्रस्तुत करती इस कस्बे और ग्रामीण इलाकों में जा रहीं हैं। चौराहों, सड़कों और गुमटियों में कभी कोई किसी पर आरोप लगाता तो कोई किसी की तारीफ करता यहां दिख ही जाता है। मगर सब मदमस्त अपनी अपनी गति में चलते जाते हैं। 



ये कोई और कस्बा नहीं, हम आए हैं एक समय में बस्तर संभाग में नक्सल प्रभाव और हिंसा का दंश झेल कर लगातार उबरने को कोशिश करते सुकमा में.... कोशिश इसलिए भी क्योंकि जब भी यहां विकास की बयार बहने लगी, वैसे ही किसी नई हिंसक घटना ने जनजीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। सुकमा के जन के मन की बात, जनता के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके आज हम जाने की कोशिश करेंगे..

No comments