दुर्ग। जिले के अंडा थाना अंतर्गत तांदुला नदीं में नहाने गई एक महिला का एक साल का बच्चा खेलते खेलते नदी में डूब गया। जब महिला ने दखा कि उसका...
- Advertisement -
दुर्ग। जिले के अंडा थाना अंतर्गत तांदुला नदीं में नहाने गई एक महिला का एक साल का बच्चा खेलते खेलते नदी में डूब गया। जब महिला ने दखा कि उसका बच्चा वहां नहीं है। उसने पूरी नदीं बच्चे की तलाश की। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई, लोगों की मदद से उसका बच्चा नदी के अंदर से बाहर मृत अवस्था में निकाला गया। अंडा थाना प्रभारी श्रृद्धा पाठक ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि नदी में एक साल का बच्चा डूब गया है। वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को नदी में खोजने को भेजा। काफी समय बाद बच्चा नदी के अंदर मृत हालत में पाया गया। इसके बाद बच्चे को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की और पीएम के लिए दुर्ग स्थित मरचुरी में रखावा दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
No comments