जांजगीर। रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने के लिए टेक्नीशियन अपने घर में ताला लगा कर परिवार सहित चला गया। तीन दिन बाद जब वह लौटा तो उसके घर...
- Advertisement -
जांजगीर। रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने के लिए टेक्नीशियन अपने घर में ताला लगा कर परिवार सहित चला गया। तीन दिन बाद जब वह लौटा तो उसके घर का ताला टूटा था तथा घर के अंदर की आलमारी से 40 हजार रुपए और चांदी की अंगूठी गायब थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बलौदा पुलिस के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी प्रकाश आदित्य कमला ऑटो बलौदा में टेक्नीशियन है। 18 अप्रैल की शाम 6:30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने मामा गांव बर्रा थाना नवागढ़ शादी कार्यक्रम में शामिल होने चला गया। विवाह के बाद वह 20 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे वापस अपने घर पहुंचा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था।
No comments