रायपुर : फाफाडीह स्थित सन्मति नगर श्री कुंथुनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर की 23वीं वर्षगांठ 24वां धर्म ध्वजा महोत्सव 23 व 24 मई को आयोजित किया ग...
रायपुर : फाफाडीह स्थित सन्मति नगर श्री कुंथुनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर की 23वीं वर्षगांठ 24वां धर्म ध्वजा महोत्सव 23 व 24 मई को आयोजित किया गया है। 23 मई गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे आध्याम योगी उपाध्याय प्रवर श्री महेंद्र सागर जी म.सा.व युवा मनीषी उपाध्याय प्रवर श्री मनीष सागर जी म. सा .के सुशिष्य मुनि श्री विवेक सागर जी म. सा .आदि ठाना का भव्य प्रवेश होगा।
श्री कुंथुनाथ जैन श्वेतांबर |
7:30 बजे सुबह स्वल्पाहार पश्चात 8.31 को को प्रभु गुरुदेव देव देवियों की विभिन्न मूर्तियों का विभिन्न औषधीय से अठारह अभिषेक कार्यक्रम रखा गया है । इसे विधि विधान से करने के लिए मुंबई से प्रसिद्ध विधिकार श्री राजा भाई नंदू एवं उसकी टीम गीत संगीत के लिए सौ.शीतल बेन व्यास एवं टीम साथ ही कच्छ के प्रसिद्ध ढोल शहनाई टीम विशेष रूप से पधार रहे हैं ।दोपहर को प्रभु प्रसादी ,शाम 7:00 बजे भक्ति संध्या सम्मान समारोह आयोजित है।प्रभु जी की 108 दीपक से भव्य आरती । 24 मई को सवेरे 7:30 बजे ध्वज की शोभायात्रा 8:30 बजे सत्तर भेदी पूजा 10:30 बजे ध्वजारोहण एवं 11:00 बजे प्रभु प्रसादी रखा गया है । समस्त धर्म प्रेमियों से आग्रह है कि पधारकर जिन शासन की शोभा में अभिवृद्धि करेंगे । महोत्सव के आकर्षण जिनालय की भव्य सजावट मुंबई के प्रसिद्ध ढोल शहनाई वादक ,प्रभु जी की भव्य अंग रचना , भव्य रंगोली, भव्य गहुली,जीव दया का कार्य, अनुकंपा दान यह सब कार्यक्रम संपन्न होगा । यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रेश शाह ने प्रदान की।
No comments