जगदलपुर (वेदांत झा) : भगवत्पाद आद्याशंकराचार्य जी के 2531 वें प्रकट्या महोत्सव के अवसर पर, लक्ष्मीनारायण मंदिर पनारा पारा, जगदलपुर में धर्म...
जगदलपुर (वेदांत झा) : भगवत्पाद आद्याशंकराचार्य जी के 2531 वें प्रकट्या महोत्सव के अवसर पर, लक्ष्मीनारायण मंदिर पनारा पारा, जगदलपुर में धर्मसंघ पीठपरिषद् आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी जगदलपुर (छ.ग.) में कल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस महोत्सव में संध्या 4 बजे हनुमान चालीसा पाठ और दिव्य सत्संग संगोष्टी का आयोजन किया जा रहा है।
आदि शंकराचार्य जी के इस महोत्सव के अवसर पर श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जजगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाभाग के आशीर्वाद फल स्वरूप वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी, कल 12 मई, दिन रविवार को समायोजित हनुमान चालीसा पाठ एवं दिव्य सत्संग संगोष्टी में स्थानीय श्रद्धालु शामिल होंगे।
इस महोत्सव में समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है और यह एक सामूहिक पर्व है जिसमें सभी मिलकर धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। इस अवसर पर सभी को संगीत, प्रार्थना और ध्यान के साथ समायोजित होने वाली आयोजनों में भाग लेने की आमंत्रणा दी गई है।
आयोजन समिति से योगेश शुक्ला ने कहा कि इस धार्मिक उत्सव के माध्यम से हम समाज में एकता, सामरस्य और धर्म के महत्व को सभी के बीच प्रसारित करते हैं। यह उत्सव हमें हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को याद दिलाने का मौका देता है।
No comments