जगदलपुर : नक्सलवाद हमेशा से युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते पर ले जाकर राष्ट्र के खिलाफ भड़काता है। ऐसे में इन आतंकियों के बहकावे में ना ...
जगदलपुर : नक्सलवाद हमेशा से युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते पर ले जाकर राष्ट्र के खिलाफ भड़काता है। ऐसे में इन आतंकियों के बहकावे में ना आकर राष्ट्रीय हित में काम करने की जरूरत है। यह बातें बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर अपने कार्यालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहीं।
बस्तर में मनाया गया आतंकवादी विरोधी दिवस : The Gazette |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने आतंकवाद और हिंसा का दृढ़ता से सामना करने की बात कही। साथ ही, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव, और सूझबूझ को प्रोत्साहित करने तथा जीवन को खतरे में डालने वाली शक्तियों से संघर्ष करने की शपथ दिलाई।
No comments