लोकसभा 2024 : मंगलवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला। नटवा में पीडीएम गठबंधन प्रत्याशी...
लोकसभा 2024 : मंगलवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला। नटवा में पीडीएम गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग जुल्म कर रहे हैं, उनके जुल्म का खात्मा होगा। ओवैसी ने कहा, "जो बुलडोजर से घर तोड़ रहे हैं, इंशाल्लाह उनका भी घर एक दिन वीरान होगा।"
विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वह वोट काटने आए हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई अन्याय के खिलाफ है और वे इसे जारी रखेंगे।
अपना दल कमेरावादी और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने भी सभा में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में विकल्प का खेल चल रहा है। आमने-सामने की लड़ाई एनडीए और आइएनडीआइए-पीडीए के बीच हो रही है। भले ही इन दोनों के बीच लड़ाई हो या न हो, लेकिन आपसी समझौता जरूर है।"
पटेल ने कहा कि एनडीए और पीडीए एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों मुसलमानों का शत-प्रतिशत वोट चाहते हैं, लेकिन हिस्सेदारी के नाम पर सिर्फ अंगूठा दिखाते हैं। उन्होंने जनता को आगाह किया कि इन गठबंधनों के वादों से सावधान रहें और सही विकल्प का समर्थन करें।
No comments