Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) में कार्यशाला का रंगारंग समापन शाम 4.30 से

• जगदलपुर: 'बादल' का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सफलता के साथ संपन्न जगदलपुर  : बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) आसना...

जगदलपुर: 'बादल' का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सफलता के साथ संपन्न



जगदलपुर : बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) आसना, जगदलपुर द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन कल शाम संपन्न हुआ। इस शिविर में बच्चों को गीत, नृत्य, अभिनय, हस्त कला, ज्वेलरी डिजाईनिंग, क्लाथ पेटिंग, चित्रकला, नाटक, हल्बी एवं गोंडी भाषा के विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।



1 मई से शुरू हुए इस समर कैम्प ने स्थानीय बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अनोखा अवसर प्रदान किया। शिविर के दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह और लगन के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और नई-नई कलाओं में निपुणता हासिल की।


समापन समारोह में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति दी, जिसमें शहर के वरिष्ठजन और दर्शकगण भारी संख्या में शामिल हुए। बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने समापन समारोह को जीवंत और यादगार बना दिया।


इस अवसर पर 'बादल' के निदेशक ने कहा, "इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य बच्चों को उनकी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हुए उनके कौशल को विकसित करना था। हमें गर्व है कि हमने बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का यह मंच प्रदान किया।"


कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उनके उत्साहवर्धन के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए गए। दर्शकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए बच्चों की प्रतिभा को सराहा और आयोजकों को बधाई दी।


शिविर की सफलता ने यह साबित कर दिया कि बस्तर में कला और संस्कृति की धरोहर को बढ़ावा देने के लिए 'बादल' जैसे संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। समापन समारोह में बच्चों की चमकती आँखों और खुश चेहरों ने इस बात की पुष्टि की कि यह शिविर उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

No comments