जगदलपुर : बस्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर थाना में तैनात उप निरीक्षक विश्वराज सिंह सोलंकी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ...
जगदलपुर : बस्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर थाना में तैनात उप निरीक्षक विश्वराज सिंह सोलंकी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बस्तर रेंज के आईजी और बस्तर एसपी को ज्ञापन सौंपा है। विधायक ने आरोप लगाया है कि एसआई ग्रामीणों को डराने-धमकाने, झूठे मामलों में फंसाने और पैसों की उगाही करने में संलिप्त हैं।
लखेश्वर बघेल ने उप निरीक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा |
विधायक बघेल ने बताया कि उन्हें गांव के कई ग्रामीणों से शिकायतें मिली हैं कि एसआई सोलंकी द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है और उनसे अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे हैं। इन गंभीर आरोपों के मद्देनजर, विधायक ने एसआई को बस्तर थाना से हटाने की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 27 मई तक एसआई सोलंकी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बस्तर थाना का घेराव करेंगे। विधायक ने कहा, "हमारे ग्रामीणों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारी को सजा मिलनी चाहिए।"
यह मुद्दा गंभीर रूप लेता जा रहा है और देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है। विधायक ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो उन्हें मजबूरन बस्तर थाना का घेराव करना पड़ेगा। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
No comments