Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking: बीजापुर में बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला माओवादी मनीला ढेर

यह भी पढ़ें -

बीजापुर : बीजापुर के मद्देड थानाक्षेत्र के बद्देपारा के जंगलों में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला समेत दो मा...

बीजापुर : बीजापुर के मद्देड थानाक्षेत्र के बद्देपारा के जंगलों में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला समेत दो माओवादी मारे गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से माओवादियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।

प्रतीकात्मक चित्र 



सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी की पहचान मनीला के रूप में हुई है, जो माओवादी संगठन में DVCM (डिवीजनल कमेटी मेंबर) पद पर कार्यरत थी। मनीला पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ बीजापुर के मद्देड थानाक्षेत्र के बद्देपारा के घने जंगलों में हुई।


पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने जंगल में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गोलीबारी चलती रही, जिसके बाद मनीला समेत दो माओवादी ढेर हो गए।


घटनास्थल से पुलिस ने माओवादियों के शवों के साथ एके-47 राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ से नक्सलियों को बड़ी चोट पहुंची है और इससे क्षेत्र में उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। फिलहाल, पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।


इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मनीला की मौत माओवादी संगठन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह संगठन की प्रमुख नेताओं में से एक थी। पुलिस ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ से नक्सलियों के मनोबल पर भी असर पड़ेगा और आने वाले दिनों में क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी।

No comments