• प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में मेजा विधानसभा क्षेत्र का मामला। • हाई सिक्योरिटी के बावजूद कुत्ता कमरे में फंसा। स्ट्रॉन्ग रूम में कुत्ते क...
• प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में मेजा विधानसभा क्षेत्र का मामला।
• हाई सिक्योरिटी के बावजूद कुत्ता कमरे में फंसा।
![]() |
स्ट्रॉन्ग रूम में कुत्ते के फैंस होने से मचा चुनावी हड़कंप |
प्रयागराज : मुंडेरा मंडी में मेजा विधानसभा क्षेत्र के एक कमरे में चुनावी दस्तावेजों के साथ एक कुत्ते के फंसे होने का मामला जोर पकड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हाई सिक्योरिटी का यह हाल है, तो बाकी का क्या कहना? ध्यान से देख लें, कहीं किसी बदनीयत से कोई आदमी तो अंदर नहीं है।
उनकी यह पोस्ट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। सपा प्रमुख की पोस्ट के बाद कई सपा नेता कलक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी से मिलकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को इन्वर्टर से जोड़ने की मांग की। सपा नेताओं ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति बाधित होने से सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो जाते हैं। ऐसे में आवश्यक है कि इनको इन्वर्टर से जोड़ा जाए, ताकि बिजली जाने पर भी ये बंद न हों। वहां जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए।
बताया गया कि रविवार को भी बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए ठप हुई थी। सपा नेताओं ने कहा कि जिस स्थान पर ईवीएम रखी हैं, वहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए।
No comments